Sadhvi Raped In Mahendragarh By Being Held Hostage For Four Days|बंधक बनाकर साध्वी से दुष्कर्म

2022-02-15 9

#Mahendragarh #Sadhu #Sadhvi #Misdeed #Hostage
Mahendragarh में एक Temple रह रहे Sadhu पर एक sadhvi ने Hostage बनाकर Rape करने का आरोप लगाया है। Police ने Sadhvi की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शहर के एक मंदिर के साधु ने 31 जनवरी को उसे फोन कर खरड़ एवं नारनौल में भंडारे के लिए बुलाया था।